Wednesday, October 5, 2016

गरीब ने खरीद लिया.

एक दोस्त ने मुझे सलाह दी थी. जो कहना है ब्लॉग पे लिख कर शेयर किया करो. जिसे पढ़ना होगा पढ़ेगा. पर आज मैं ब्लॉग पे न लिखकर यही लिखूंगा। इसलिए क्योंकि जर्नलिज्म की पढाई करने के बाद भी मेरी इतनी पहुँच नहीं है की मैं कही अपनी बात को छपवा पाऊं और इसलिए भी क्योंकि मैं समझ गया हूँ की ब्लॉग का लिंक खोलने की ज़हमत ज़्यादा लोग उठाना नहीं चाहते. संपन्न होने का एहसास मुझे फेसबुक भी करता है और इसीलिए इसी सम्पन्नता का फायदा उठाते हुए मैं यहाँ पे कहूंगा. जिसे पढ़ना हो वो पढ़ले वरना न पढ़े जाने की मेरे शब्दों को आदत है. लेखक हूँ. इतना स्पोर्टिंग हूँ. 
आजकल २४ घंटे न्यूज़ चैनल से लेकर फेसबुक तक बहुत क्रांति छायी है. कोई देशहित की बात करने का दूत है और कोई देशद्रोही है. अच्छी बात है. आज़ादी के 69 साल बाद छटाई का एक दौर चला है. नेशनलिस्ट और एंटी नेशनलिस्ट की छटाई का. बढ़िया है. जो नेशनलिस्ट हैं वो भारत में रहेंगे। जो नहीं हैं उन्हें सलाह दी जायेगी की पाकिस्तान चले जाएँ या भाड़ में जाएँ. ये भी बढ़िया है. सस्ती छटाई का दौर. 
सनसनीखेज़ और विस्फोटक न्यूज़ का दौर है. हर वक़्त बस शहादत की बातें कूट कूट के कही जा रही हैं. कसर बस इतनी है की ठेले पे पार्थिव शरीर रखके उसका मार्च नहीं निकाला जा रहा. बाकी रोज़ पंचायत बैठती है और पेशी लगती है. न्यूज़रूम में खड़ा एंकर बड़े आराम से नेशनलिस्ट कौन है और कौन नहीं ये बता देता है. जनता भी पुरे विश्वास के साथ इस फैसले और तर्क को मान लेती है.
मैं 90 के दशक में पैदा हुआ हूँ. मेरी देशभक्ति पे अगर कोई सवाल उठता है तो मुस्कुराने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा हथियार नहीं है. पर मैंने टीवी का दौर देखा है, सोशल मीडिया का दौर देख रहा हूँ और इस में जी रहा हूँ. एक सवाल आता है मन में कि अगर इतने ज़्यादा लोग ही देशद्रोही थे तो 69 साल तक देश टूटने से कैसे बचा रहा? आखिर ऐसे सारे लोग अगर भारतीय नहीं हैं तो सब पाकिस्तान के एम्बेसडर रहे होंगे। तो क्या ये सभी आज से पहले जो 4 युद्ध लड़े गए उसमे चीन के साथ हार पे ताली बजा रहे थे? या जब जब कोई सैनिक शहीद होता है तो क्या ये सभी लुत्फ़ उठाते हैं? सच तो ये है की ये सब बातें सतही यानी की सुपरफीशिअल होती जा रही हैं. ज़रूरत से ज़्यादा प्रचार और टीवी न्यूज़ चैनल्स जो हमे पागल कर देंगे. टीवी इंडस्ट्री में हूँ तो पता लगता रहता है की सास बहु शो और अन्य टीवी शो की टीआरपी कम हो गयी है. वो इसलिए क्योंकि आजकल न्यूज़ चैनल पे ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर,सस्पेंस, हॉरर, साई-फाई सब मौजूद है. ज़रूरत है कि खुद को ज़रा अपनी संपन्न दुनिया से बाहर निकालके पूछे हम खुदसे की क्या सच मच ये मुद्दे ऐसे हैं जैसा की इन्हें हम देखते हैं? क्या मैं और आप इस लड़ाई में जूझ कर फालतू नफरत में लिप्त नहीं हो रहे की मैं देशभक्त और तू देशद्रोही! 
बाहर निकालके ज़रा एक बार गरीबी को देखते हैं. और एक garib से जाकर पूछते हैं उसे क्या चाहिए. वो दो रोटी की बजाय अगर कुछ और मांगले तो मैं समझ जाऊंगा की हम जिस दिशा में बातें और व्यव्हार के स्तर पे जा रहे हैं वो एकदम सही है.
आज जहाँ एक पत्रकार अपने सिवा बाक़ी सबको डिज़ाइनर पत्रकार साबित करने में लगा हुआ है उसी दौर में एक 'सो कॉल्ड डिज़ाइनर' पत्रकार जो वाकई में जीरो रेटिंग पत्रकार है है उसे गरीबी ने खरीद लिया साहब. जब सरे चैनल भारत और पाकिस्तान
में युद्ध की खबर दिखाए डाल रहे हैं, वो गरीबी के बारे में चर्चा कर रहा है .सही है, शायद उसे गरीबी ने अरबो डॉलर में खरीद लिया होगा। रविश कुमार नाम है उनका. आपकी नज़र में अब भी वो बिका हुआ डिज़ाइनर पत्रकार ही रहेगा शायद. आपके अपने तर्क होंगे. 
ऐसा नहीं है की पाकिस्तान से निपटारा ज़रूरी नहीं है. बेहद है. पर आपस में टूटकर नहीं. मान लेते हैं न...थोड़े बेईमान तुम, थोड़े बेईमान हम, थोड़े ईमानदार तुम, थोड़े ईमानदार हम. और रही बात सैनिकों की शहादत की तो उसका तमाशा नहीं बनने देना है. उसकी इज़्ज़त हमसे कहीं ज़्यादा है. और यकीन मानिये, कोई भी भारतीय उनकी मौत का जश्न नहीं मन सकता. रही बात किसने क्या बोला...तो सोचना होगा उस बात को जो बड़े बुज़ुर्ग कह गए, ज़रूरत से ज़्यादा एक ही बात को कुरेदने से बात ख़राब ही होती है. और उससे भी ज़्यादा बड़ी बात, टीवी कम देखना चाहिए.

Sunday, October 2, 2016

गाँधी शास्त्री- तुम ज़िंदा रहोगे

हे गाँधी- आज जन्मदिन है तुम्हारा, जब किसी और दिन से ज़्यादा गालियां मिलेंगी, पर गाँधी हो तुम, तुम ज़िंदा रहोगे, किसी के मन में , किसी के विश्वास में किसी की जुबां पर, या महज़ नोट पर,जानता हूँ- पहुँचती होगी चोट तुम्हे, पर- तुम ज़िंदा रहोगे। हे शास्त्री, आज जन्मदिन है तुम्हारा, जब तुम्हे ज़्यादा श्रधांजलि मिलेगी। कहते होंगे गाँधी से,मिलते होंगे जब- अच्छा हुआ जो पैदा हुए थे एक दिन, तुमसे नफरत करते- करते मुझसे कब इतना प्यार कर बैठे ये? पर फिर गाँधी सिर्फ मुस्कुराते होंगे, और शास्त्री समझ जाते होंगे. वाह रे गाँधी! तुम्हारी बात अलग है! तुमसे नफरत करने से भी इंसान में प्यार पनपता है. हे गाँधी और शास्त्री, मैं संकल्प हूँ. शास्त्री और गाँधी बनने के गुड़ नहीं हैं मुझमे. इतना जानता हूँ पर, कद तुम्हारे जैसा पाया है. भारत के नक़्शे पर अपना भी वजूद पाया है. तुम दोनों का कुछ तो है मुझमे और रहेगा हमेशा। गाँधी ज़रूर कुछ नाराज़ है मुझसे. मेरे पास ज़्यादा नहीं रहते. पर मैं भी ठहरा जवान, अपने काम की किसानी करना खूब जानता हूँ. जय जवान, जय किसान का जयकार करता रोज़ लड़ने निकल जाता हूँ. तुम चिंता न करना, मैं ज़िंदा रखूँगा तुम्हे. गाली नहीं दूंगा, महज़ श्रधांजलि नहीं दूंगा. कर्म करूँगा. जानता हूँ ताकत तुम्हारी, कुछ तो बात होगी गाँधी तुम में, कि चाहे जितनी नफरत कर ले कोई तुमसे, बिना तुम्हारे घुटने पर आ ही जाता है. कुछ तो बात होगी तुम में शास्त्री, जो तुम्हारी मेहनत के गुन गा ही जाता है. तुम चिंता न करना, तुम ज़िंदा हो. तुम गहरे थे बहुत- तुम सा गहरा तो नहीं हूँ पर- तुम्हे गाली और अपार श्रधांजलि देने वाला मैं वो छिछला भी नहीं हूँ, न गद्दार हूँ, न अति- अहंकारी भारतीय हूँ, तुम में फर्क करके श्रधांजलि देने वालों में से मैं नहीं हूँ. तुम मुझमे हो, मैं कही तुम में अपनी जगह बनाऊंगा. ये वादा रहा तुम दोनों से मेरा, बापू और शांति का दूत न सही, अपने नाम का फ़र्ज़ मैं भी निभा ही जाऊंगा, थोड़ा सा ही सही- अपने देश का वर्चस्व बढ़ा ही जाऊंगा। -संकल्प

Saturday, October 1, 2016

MS Dhoni- The Untold Story (film review by: Sankalp Raj)

MS Dhoni- The Untold Story

‘A feature film is that form of art which induces you to shed tears, laugh your heart out and ignites a thought inside you, no matter whatever the thought might be. It could be a provocation against your own weaknesses or a motivation and inspiration towards resilience.’ I have always believed in it and so, my take on this film, MS DHONI- THE UNTOLD STORY is entirely my point of view as per my faith and my understanding of films.
The film’s story is simple and clear. Like all the biographical films that say a story of a young boy or girl who is born in an underprivileged or unprivileged house and then with all the hard work and dedication makes a mark in the world. And why not? Isn't it supposed to be like that? Well, it works! An underdog character is always more inspiring than someone who had everything on a platter when he was born and then takes it forward towards betterment. But what matters is whether what is told is true or false. So here, in MS Dhoni’s case, it is pretty much true and believable. MS Dhoni is born to Pan Singh Dhoni and Devaki Devi in an underprivileged family of Ranchi. The story ahead is not to be told by me because it would be a spoiler for all my readers out here. And also, who doesn't know about who Dhoni is? Rest, much of what was untold and has been told in the film by Neeraj Pandey should be something for the viewers to go and watch themselves. Hence, in this case, mentioning any of the events that have been told in the film would be unjust to the maker and the audiences alike. But just to give an idea of the narrative, this biographical tale is an account of events of how Dhoni wins over all the odds and clears all the hurdles in his personal and professional life till he wins the 2011 World Cup for India.
Now, in this 3 hours 10 minute film, there are many incidents which you will yourself get to know for the first time. It is a revelation as to how Dhoni eventually makes into the national squad after compromising his ambitions at many levels for his loved ones. How it is, that despite good performances, he strives and perhaps starves for a place in the national squad and faces rejection more often than any other player of his times who succeed in making a place for themselves in the team. How it is to be an underperforming youngster and the strike back and retain his place in the team. How tough it is to be a young captain of a team which already has legends in it. This film gropes the emotions and turmoil of an individual about how hard it was to stop yourself from falling in love and spilling out his emotions when he has a huge responsibility of representing his nation in its most popular sport. How it is to lose things and people which he thinks he would have enough time later in his life for. And how it is to eventually win the world cup for a team which at one point of time in life he dreamt of making a place in.

The performances are excellent. Sushant Singh Rajput has done complete justice to the character and his hard work is quite evident in each frame he is in. He is a more promising actor than many of his contemporaries. His facial and physical resemblance (especially the eyes and nose) to MS Dhoni’s makes the character look even more believable. But where he kills it is in the way he bats! Yes, nowhere, at no time (even when there are no Visual Effects) you could say that he is not a professional cricketer. Anupam Kher who plays his father in the film is magnificent as always. Rajesh Sharma and Kumud Mishra are extremely impressive in their roles and so is other supporting cast. None of the actors have wasted their share of screen space. Kiera Advani and Disha Patani have delivered decent performances and look immensely beautiful. Bhumika Chawla has made a good comeback with the film and has retained her good acting skills. All the actors have held the Bihari dialect and it does sound look fake or overdone.
The screenplay by Neeraj Pandey and Dilip Jha has its loopholes but is overshadowed by the brilliant performances of the actors. However, there is a problem in the second half where the first 15 minutes are slow. In the remaining, it is evident that the writers had to say more in lesser time. But they anyhow have done it, convincingly (saved by Neeraj Pandey’s direction) The dialogues are written by Dilip Jha and are the another very strong pillar of the film. They are not imposed and forced out of any character and are conversational and witty. Moreover, dialogues play a major role in holding the film together with a weaker screenplay. Vicky Sidana impresses with his casting and background score has played a major role holding the excitement and energy in every scene. The film's runtime looks like an issue before we get into theaters but it does not hamper the film watching experience once you start sailing with the film. Yes, the songs could have been avoided but the director has taken some cinematic liberty as far as the addition of romance as an element is concerned. The songs composed by Amaal Malik are soulful and go with the feel of the film, although they might not find themselves in the list of chartbusters. The locations are beautiful and unlike Azhar, the makers have cleverly played with the real footage of the on-field moments by using visual effects rather than recreating them. It looks much more real and credible than the latest snapchat feature trending these days.The cinematography by Sudhir Palisade is exactly how you expect it to be in Neeraj Pandey’s films- more of single takes, mid shots and close ups. The editing by Shree Narayan Singh is fine as he succeeds in keeping the pace of the film intact despite its runtime. Neeraj Pandey is a fine director with his sensibilities at the correct place. This film is different than his past films (A Wednesday, Special 26 & Baby) but he has handled the biopic of a cricketer much more responsibly than many others who have in recent past. He succeeds in keeping the audience hooked and has wisely cut short the on-field events which we have already seen a hundred times. But at the same time, he has elaborately dealt with the events which were necessary.
MS DHONI- The Untold Story might look like a limited account of captain MS Dhoni’s life but at the same time it is a biographical drama film on the life of limited over captain of the Indian Cricket Team. It would be unfair for anyone to think that this film is Dhoni’s ‘hagiography’. It is not. Neither has Neeraj Pandey treated the subject with undue reverence nor does he try to serve any political agenda. A biographical drama is an account of someone's life by someone else. Nowhere in any dictionary, it is written that a biographical drama should be a ‘complete account’ of a person told by someone else. Moreover, when you watch the film you would believe that Dhoni has carefully opened his heart and mind out to the makers and has restricted himself from spilling out the dressing room secrets. You might not find it strange, keeping in mind that he still is a part of the squad and this also goes with his image of not pouring out all his emotions. The controversial aspects have not been touched much and are just cleverly mentioned for the audience to speculate.
Finally, if you want to watch how Mahi from Ranchi became nation’s Mahendra Singh Dhoni then this is the film for you and is worth your time and money. It tells a lot which was untold. But if your interest is in finding out whom did he oust from the team and who he likes or dislikes, who is his enemy and who is his friend then please do stick to your television screens and tune into the news channels which will definitely serve you better. This film might not do complete justice with what our expectations were, but this film will make you laugh and cry and this film will both entertain and inspire you at the same time. Most importantly, if you want to revisit the chilling moments and pressure of the historic world cup final of 2011, feel that India won the world cup again and celebrate in the same way you did 5 years ago, go and watch this film in the theaters near you. You actually might feel India winning the world cup, all over again. This time, at the silver screen!

Rating- 3.5 stars.


Friday, August 26, 2016

ज़िन्दगी की, ज़िन्दगी से, ज़िन्दगी के लिए....जद्दोजहद

जद्दोजहद। ज़िन्दगी का एक ऐसा अभिन्न सच जिससे इंसान लड़कर, डटकर, डांटकर, डपटकर, प्यार से, ऐतराम से और ऐतबार से या तो पार लग जाता है, या इसमें लिप्त होकर, विचलित होकर, घुट कर, कुढ़, चिढ़ कर, दुबक कर और सिमट कर हार मान लेता है. आखिर है क्या ये जद्दोजहद? क्यों ऐसी निष्ठुर है ये? आखिर इसे क्यों अपनाए हम? क्यों इससे जीतने, इसे हराने या इससे हार मान जाएँ हम? आखिर क्यों, क्यों इसको अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाये हम? बड़ी बदतमीज़ है ये... कितना भी रोको, कितना भी भागो...ज़िन्दगियों में घुस ही जाती है ये. इसे पीड़ा कहें, परेशानी कहें, ज़िन्दगी का ढंग कहें या यूँ कह लें कि इसी का नाम ज़िन्दगी है. पर ये है... और ये तब तक है जब तक हम हैं.  इसलिए जद्दोजहद ज़रूरी और बढ़िया है. बस तय हमे करना है की ये जद्दोजहद हो किसके लिए? किस ख़ुशी के लिए? और ख़ास तौर पर कैसी ख़ुशी के लिए?

पर मुद्दा जद्दोजहद का नहीं है...इसके अभिमान का है या फिर यूँ कहलें उस अहंकार का जो उनमे बस जाता है जो इसके साथ जी जाते हैं और शायद जीत भी .  मुद्दा उस शर्म, नाकामी और लाचार होजाने वाली उन ज़िन्दगियों का है जिन्हें हर पल दो चीजें कुंठित करती हैं- एक वो अहंकारी लोग जिनकी आँखें दम्भ से भरी  हुई हर बार उनकी आखों में देखकर ये बताती हैं की देखो...मैं तो जीत गया...तुम में दम नहीं था कि जीतो सो हर गए...वरना कोई बड़ी बात नहीं थी इस...जद्दोजहद से जीतना. और दूसरी वो हार जो उन्हें हर पल याद दिलाती है, उनके भीतर की कमज़ोरी का.

मैं मुम्बई में रहता हूँ...हिंदुस्तान का वो शहर जहाँ जाने के बाद इंसान ये मान लेता है की वो हिंदुस्तान में तरक्की के सैचुरेशन पॉइंट पे पहुच गया है. इसके आगे आर तरक्की है तो उसे लन्दन या लॉस एंजेलेस ही जाना होगा।  मैं भी कहीं न कहीं शायद ऐसा ही मानता  हूँ.,..हाँ शायद मानता ही हूँ तभी तो कह पा रहा हूँ. पर खैर  छोड़िये... भाड़ में जाए..चूल्हे में जाए ये जद्दोजहद, ये जीत ये हार और ये तरक्की! ऐसा नहीं है की इतने शब्द जो ऊपर मैंने कहे वो सिर्फ एक भूमिका बाँधने कले लिए थे... की आगे पढ़ने में मज़ा आये. ये कोशिश थी उस बात को समझने की जिसे अक्सर दो पेग लगाने के बाद लोग समझने और समझाने कि पुरज़ोर कोशिश करते हैं और फिर सो जाते हैं. सुबह उठते हैं और फिर उसी में लग जाते हैं जिसके लिए वो दिल और दिमाग से खुद को तैयार कर चुके हैं. वो चीज़ है धन. यकीन मानिये...दुनिया इस वक़्त सिर्फ एक ही स्तम्भ पे खड़ी है...धन. बाकी तो बस ऐसे ही है. ये उम्मीद, उसूल, उमंग, उल्लास सब छलावा है. ये सब सिर्फ आज है तो धन की वजह से है वरना इंसान दुखी है...धन नहीं तो उसकी ज़िन्दगी में इन सबकी न कोई जगह है और न वो इनके बारे में सोचने या इनके करीब जाने की कोशिश करता है. और ऐसा मैं पूरी ज़िम्मेदारी के साथ कह सकता हूँ क्योंकि मैं भी इंसान से जन्मा इंसान ही हूँ. लिख ज़रूर रहा हूँ...कह रहा हूँ...महसूस कर रहा हूँ...न शराब पी है और ना अभी सोने का कोई इरादा है...अपनी मन की जद्दोजहद से सामना कर रहा हूँ और और...वो क्या है न..  बाहर वालों के सामने बस इज़्ज़त महसूस होती है...बेइज़्ज़ती महसूस तब होती है जब कोई अपना करे. वरना दुनिया कुछ भी बोले, क्या फर्क पड़ता है. इसलिए लिख रहा हूँ बिना इस उम्मीद के की इससे क्या हासिल होगा या कोई क्रांति आएगी या नहीं या किसी तक पहुच पाउँगा या नहीं. पर अगर मेरे मन की वेदना किसी के दिल तक पहुच सके तो सोचियेगा...न मन करे तो नकार दीजियेगा. आज जब किसी के पास अपनों के लिए वक़्त नहीं है तो एक लेख के लिए वक़्त माँगना ज़्यादती होगी.  कोई नयी बात नहीं कह रहा. ऐसा नहीं है की मर्म सिर्फ मुझमे है और सिर्फ मुझमे ही ज़िंदा है और बाकी सबका मर चुका है. बिलकुल नहीं. कई बार कुछ लोग जिनसे मैं बहुत प्यार हूँ, वो कुछ न कहके भी सब केहदेते हैं. उनकी कला है. मुझे कहना पड़ता है. सो कह रहा हूँ. काम शब्दों में कहना मुश्किल होता है मेरे लिए इसलिए खुलके कह रहा हूँ. मेरी आखों के अलावा सिर्फ मेरे होठ बोल पाते हैं. पर मेरी छोड़िये... आइये हमारी बात करें. हम... मैं, आप, वो, ये, इन सबको मिलाकर बनने वाला हम. हम कैसा समाज बना रहे हैं? एक ऐसा समाज जहाँ लोग रिश्तों और अपनों से ऊबने लगे हैं? जहाँ बातें भारी लगती हैं पर नोटों का वजन चाहे जितना भी हो जाये हल्का महसूस होता है? जहाँ हमे रात को नींद आये या नहीं पर हम कमज़ोर को दबाना या जो हमसे प्यार करे उसे टेकेन फॉर ग्रांटेड लेना नहीं छोड़ सकते? हम है भी? हैं क्या? मैं के अलावा कुछ और है भी? और अगर है तो कहाँ?

मुम्बई में तारदेओ में एंटीलिया नाम की एक २७ माले की इमारत है. वहां अम्बानी परिवार रहता है. उसी के पास थोड़ा आगे जाकर कमाठीपुरा नाम का एक इलाका है. वहां कौन रहता है? नै नै...नाम कैसे लें? वो तो बदनाम सड़क है.  उसका ज़िक्र तो अपने परिवार से भी करने में शर्म आती है जो कभी कभी मुम्बई घूमने आता है. मैं हमेशा उन्हें एंटीलिया दिखाता हूँ. वो सड़क जिसपे ३०० रूपए से लेकर ३०००० रूपए तक में शरीर बिकता है उसका ज़िक्र कभी नहीं करता. पर बताइये...एक घर है जिसका खुदका नाम है...और एक सड़क है जहाँ रोज़ पैदा होने वाले बच्चों और उनके बाप तक का नाम उन बच्चों की माँ को भी नहीं पता. पर  भी...अम्बानियों का स्ट्रगल ये  ज़्यादा अमीर होजाएं. स्ट्रगल उस बेनाम बच्चे , उसकी माँ का भी है... कि  कैसे थोड़ी सी...बस ज़रा सी इज़्ज़त मिल जाये तो सुकून से पूरी ज़िन्दगी ग़ुरबत में भी बिता लें तो ग़म नहीं. ऐसा नहीं है की अमीर की जद्दोजहद  कुछ चोट है. बहुत बड़ा है. काफी ज़िम्मेदारी से करनी  पड़ता है. पर गरीब की जद्दोजहद भी गरीब हो ऐसा ज़रूरी तो नहीं. एक दूसरे के लिए सम्मान कहा है? संवेदनाएं कहाँ हैं? अरे चलिए मानता हूँ की हम एक दूसरे के लिए संवेदनशील हों इतनी फुरसत नहीं है. मेरे पास, आपके पास हमारे लिए वक़्त नहीं है. पर क्या मेरे पास आपके लिए और आपके पास मेरे लिए भी थोड़ा वक़्त नहीं है? मेरे एक बहुत प्यारे दोस्त ऋषभ की पंक्ति ने मुझे बहुत प्रभावित किया था. "प्यार का, प्यार को , प्यार से,  प्यार के लिए" कहते हुए अपनी तमाम पंक्तियों के जज़्बातों को समेट लिया था .  उम्मीद करता हूँ की कभी ज़िन्दगी का, ज़िन्दगी को, ज़िन्दगी से, ज़िन्दगी के लिए भी कुछ दायित्व पूरा होगा।

असल में हम बहुत ही बोर्ड सोसाइटी नौकरी से लेकर रिश्तों तक...हर चीज़ से बोर हो जाने की आदत सी हो गयी है. ऐसा नहीं करते हैं.  न ही खुदसे, और न जिसे हम और हमसे जिसे बहुत प्यार है.  ज़िन्दगी और जीने की तमन्ना बस यूँ ही नहीं कायम रहती. वो हमसे बनती है. आपसे, मुझसे, इनसे और उनसे बनती है. ज़िन्दगी होने का एहसास जद्दोजहद से निपटने को आसान बना देता है.हम को ज़िंदा रखते हैं जिससे कल अगर एक मैं नहीं रहा तो भी आप, वो  और ये मिलकर एक हम बना सकें. खुद को, मर्म को, बातों को, यादों को, संवेदनाओं को, हँसी को, ठहाको को, आसुओं को, झगड़ों को, डाँट को, सिसकी को, आवाज़ को, साथ को और ज़िन्दगी के एहसास को ज़िंदा रहते ज़िंदा रखना बहुत ज़रूरी है.  क्योंकि ज़िन्दगी से तो बोर हो सकते हैं...मौत से कैसे बोर होंगे? हो सकते हैं क्या? 

Tuesday, May 24, 2016

Neither is our current Prime Minister GOD, nor any of the fourteen previous Prime Minister's was DOG!

Once upon a time there was a Prime Minister...his name was Pt. Jawaharlal Nehru.Then came Lal Bahadur Shastri followed by Indira Gnadhi, Morarji Desai, Rajiv Gandhi, VP Singh, Chandrashekhar,PV Narsimha Rao, IK Gujral, HD Deve Gowda, Atal Bihari Vajpayee and Manmohan Singh. All these names drew flak from the citizens,for their wrong doings and weak decisions and were applauded by for their gutsy and right ones. 

But since 16th may, 2014 it seems that GOD himself has taken over the country and every time, anyone says a word against him or is even critical of him, there is huge hullabaloo. Questions are raised not about why and what has been been criticized but about HOW can he be criticized. How dare anyone!

Fellow citizens, all the other mentioned names were also the HONORABLE Prime Minister's of this country and there have been many adjectives(GOOd/BAD) given to them, cartoons made on them and lot was said in their criticism. I wish this world was ruled by God and it would have been heaven then but, ironically we live in an atmosphere today which has corrupt souls and sold conscience and hence we are ruled IN THE NAME OF GOD.

I, decline to consider a human being as God. Honourable Prime Minister Narendra Damodardas Modi is my Prime Minister too and I bet if he is as cool as it seems then he would believe in that Rahim ka Doha which says one should keep his critic near and even build his hut near to his own house. In that case, the kind of stature and knowledge Mr Modi possesses, I am sure he will love me a lot.

But anyways, he is our PM and not the great Rajnikant who does no wrong. Even Rajnikant seems flattered by his portrayal in contrast to his real life simple personality. He is one God in Tamil Cinema who himself has survived cancer. He too is human being right?

So fellow citizens it is alright if PM Modi is criticized for something that many/some think is right and many/some think is wrong. We should not over-expect. Having said that, I keep my expectations reserved. Lets not travel much into the history and just stop at 20th century and see what has happened to all the rulers who have promised more than they should have and people have over-expected much more than what they even promised. It is us who have to work. He is the director (and not the dictator) We are the artists. . We can choose to be heroes and villains, but what needs to be kept in mind is that we should sign this one only after we are sure about the script that is pitched in front of us.


And one should remember, we have seen 14 Prime Ministers before as well. They were called Dogs and mute and womanizer and what not! So neither our current Prime Minister GOD...nor any of the previous one was DOG. Respect has its own legacy. Well, we, the people of this country seem to have broken it. IF he deserves respect, so did they. He will always deserve respect and no matter what, others will always deserve it too! Let us not forget that he was not sitting at his 'chai ki gumti' from where he jumped and became the Prime Minister. He worked hard for it and won the faith of the majority in the world's largest democracy. Similarly, neither of the previous Prime Ministers were elected randomly or were of the government that did not have the numbers. WE gave them those numbers with our votes. 

WE- THE PEOPLE OF INDIA.

PS: I have kept politics and policies aside.

Monday, May 9, 2016

सही- गलत

एक गलत था...एक था सही...
शुरुआत में थी कहानी वही...
गलत गलत था...सही सही था...
पर फिर बदला स्वरुप ...किरदार बदले...
वो बदले कि ही तो आग थी- क्रूर, निर्मम और अंधी...
गलत का ईमान जागा था...सही ने भी ठानी थी...
सहनशीलता को अब उसने भी त्यागा था...
फिर शुरू हुई ललकार...बजा नफरत का शंखनाद...
हुआ चिर युद्ध, हुई आबरू तार- तार,
गलत चुप रहा, सही करता रहा कठोर वार,
कभी शब्दबाड़, कभी बद दुआ,
करता रहा हमला बार बार...
पर जब लगा युद्ध में विराम...
बदल गए थे कई आयाम...
अब परिभाषा थी नयी, किरदार नए थे...
घाव थे वही, वार नए थे...
गलत जो कभी था...सही अब वही था...
सही जो हठी था...वो जो सही कभी था...
राख हो गया था बदले कि आग में,
और कहानी फिर वही हुई ख़त्म जहाँ हुई कभी शुरू थी,
फिर एक बार...एक था गलत-
एक सही था...
-संकल्प

Friday, May 6, 2016

An Open Letter to my Brother Siddhant

It was summer of 2009. I had the same anxiety which they would have felt today. I knew I wasn't deserving enough as I had anyways forced myself to study maths when I only loved statistics part of it, I had literally tried to gulp the theorems of mathematics and the chemical formulas of chemistry. Physics was never something I loved apart from the chapter machines. And so it reflected in my results. The entire equation was wrong. No formula worked to make my percentage touch even the nearest figures to where my siblings stand today. And then I had to do the formality of eating sweets. The highest marks that I was boasting on were in Hindi-97.  And all other  subjects were embarrassed with some 20-30 marks lesser than that of Hindi. I was anyways happy with whatever I had got. I wasn't surprised. My parents, specially my father understood that I wasn't made for these subjects and vice versa. Ok yes, I was happy that I lost. But the crux was that I had lost to my weaknesses.Deliberately. I remember, for the first time I wasn't feeling embarrassed to face anyone. I was aware about why my father was upset but I as happy somewhere that ok...now I have officially declared that come what may, I wouldn't have to step in those classes. There were several other issues but the reason was that I just didn't do enough, deliberately maybe, to fight that battle of board examinations. It was like I wasn't given the land I wanted to fight for.

But everything kept aside, there was something which I realized later. I had kept my parents deprived of that smile, one proud smile. It took me 4years to bring that back until I got through Xavier institute of Communications. My mother is anyways expressive but it is hard to please my father- that genuine smile of pride on his face is a tough task to accomplish. You know that Siddhant, don't you ?And having said all of this, I just want to tell that you have done that! Today when I spoke to papa, it was the same as it was 4years ago. I remember him sprinting around my college just to explore more. Mummy's voice today was filled with delight. Just like it used to be when I won every singing competition and when she heard that I got through XIC.

I could have said all of this in a personal mail to you Siddhant. But I wanted to share this emotion with every brother and sister who feel responsible for their siblings. Who feel that their siblings might always be looking up to them. And hence, I decided to write an OPEN LETTER TO MY BROTHER. Siddhant- this one is really special. You have not just done it for yourself but also for me. Thank you for being a brilliant student and a son.And of course, a brother. And let me tell you why I am writing this to you today Siddhant, it's because I always wanted to write. Life is beautiful, isn't  it?😃